खातेगांव -बरछा मार्ग पर हाथ में स्टील का छुरा लेकर लोगों को धमकाते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,


----------------------------------

      समाचार लाइव न्यूज 

          अनिल उपाध्याय 

                 खातेगांव 

खातेगांव बरछा मार्ग पर एमराल्ड स्कूल के पास एक युवक हाथ में स्टील का छुरा लिए आने जाने वाले लोगों को धमका रहा था! पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को घेराबंदी कर अपराध क्रमांक 509 /2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने लाई जहा युवक से पूछताछ की गई,


आर सी बिल्लोरे ने बताया की

में थाना खातेगांव में उनि के पद पर पदस्थ हूं ,दिनांक 17.10.2020 को थाने से

आरक्षक 506 राहुल सोनी को हमराह लेकर रवाना होकर कस्बा खातेगांव पहुंचा जहा पर समस्त दुर्गा पांडाल चेक किये एवं आरती इंतजाम ड्यूटी किया इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बरछा रोड़ पर एमराल्ड स्कूल के सामने एक लड़का जिसने हरे रंग की टीशर्ट एवं जींस का पेंट पहना हे हाथ में स्टील का छुरा लिये अपराध करने की नियत से घुम रहा जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे है।

सूचना पर विश्वास कर सूचना को जरिये मोबाईल थाना प्रभारी महोदय को अवगत करवाकर हमराह आरक्षक को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा जहा जहा पर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का

एक लड़का घुमता हुआ दिखा जिसके दाहिने हाथ में स्टील का छुरा है जो पुलिस को देखकर वहा से भागने लगा जिसे राहगीर पंचान रामलाल पिता मांगीलाल गोंड उम्र 35 साल नि0 ग्राम बड़ी बरछा एवं असालत खां पिता रामबकस खां जाति मुस0 उम्र 40 साल नि० कोयला मोहल्ला खातेगांव एवं हमराह आरक्षक राहुल की मदद से पकड़ा और उसके दाहिने हाथ में लिए छुरे को पुलिस कब्जे में लिया उक्त

लड़के का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय पिता मायाराम गोंड उम्र 25 साल नि0 ग्राम बड़ी बरछा का होना बताया। छुरा रखने का वैद्य लायसेंस मांगा तो नही होना बताया। छुरे की नाप करते कुल लंबाई 13 इंच,फल की लंबाई 8 इंच ,फल की चौडाई 1.5 इंच फल धारदार आगे से नुकीला, मुठ की लंबाई 5 इंच मुठ काले रंग की प्लास्टिक की कीमत लगभग 100 रूपये । आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25 आर्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उपरोक्त पंचानो के समक्ष जप्ती पंचनामा तैयार कर छुरा

जप्त किया गया। पंचो व आरोपी की हस्ताक्षरित जप्ती चीट छुरे पर चिपकाई गई तथा गिर0 पंचनामा

तैयार कर उपरोक्त आरोपी को उपरोक्त पंचानो के समक्ष गिर० किया गया। वापसी पर अपराध सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया। विधिवत कार्रवाई के पश्चात आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है