मंत्री उषा ठाकुर पहुंची देवास,,,,
डेड बॉडी इंदौर में चूहा के खाने को लेकर दिया बयान ,,,,
यह घोर लापरवाही है इसके लिए संबंधित को नोटिस भी दिए गए हैं,,,,
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास
देवास मल्हार स्मृति मंदिर कार्यक्रम में मंत्री उषा ठाकुर पहुंची जहां उन्होंने इंदौर में कोविड-19 की डेड बॉडी को चूहा के द्वारा खाने को लेकर दीया बयान कि यह घोर लापरवाही है इसके लिए संबंधित को नोटिस भी दिए गए हैं इस तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए वही जयस को लेकर दिए उनके बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सभी उन संगठनों का सम्मान करती हूं जो जन जातियां समाज के कल्याण विकास में इमानदारी से अपने कार्य के लिए भूमिका निभा रहे हैं जब व किसी राजनीतिक दलों का हथियार बन जाते हैं जब वह जनजातीय समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा से अलग करने का षड्यंत्र रचते हैं जनगणना के वक्त अलग कोटे की मांग करते हैं ऐसे लोगों के ऐसी गतिविधि करने वालों का में विरोध करती हूं
0 टिप्पणियाँ