--------------------------

       समाचार लाइव न्यूज 

         अनिल उपाध्याय 

              देवास ब्यूरो 

 

इंदौर बैतूल हाईवे पर नेमावर में पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक किराए के मकान में रहकर रेत व्यवसाय से जुड़े कुछ कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद गोली चलने की घटना से नेमावर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है!


नेमावर मे रेत कंपनी कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद इतना बढ गया की गोली चलने की नौबत आ गई। दरअसल सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1.30 से 4 बजे के मध्य नेमावर पेट्रोल पम्प के पास किराये पर लिये मकान में रह रहे रेत कर्मचारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इस हद तक बढ़ गया कि आपस मे गोली चल गई। 


नेमावर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ओमकार पिता गोरेलाल जाति अहिर निवासी स्लीमनाबाद कटनी हाल मुकाम परम एजेंसी नेमावर ने आरोपी सूरज केरार निवासी नरसिंहपुर, शैलेन्द्र राय निवासी बनारस , जयवीर सिह निवासी चुरू राजस्थान सभी आरोपी हाल मुकाम नेमावर में परम एजेंसी में कार्यरत है। फरियादी एवं आरोपी के बीच मे अवैध रेत से भरी गाड़ियों को निकाले जाने से मना करने पर आरोपीगणों ने फरियादी ओमकार को अश्लील गालियां दी और यह जानते हुए की बंदूक की गोली से जान भी जा सकती है फिर भी आरोपीगण द्वारा हवा में दो फायर किये सीसीटीवी कैमरा भी तोड़े गए एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मुकदमा कायम कर भादवि की धारा 294,308,427, 506 , 34 में कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। घटना के बाद नेमावर में लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं !उनका कहना है कि दूसरे प्रांत के लोग यहां आकर रह रहे हैं और कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि रेत व्यवसाय से जुड़े लोगों में कई लोग अपराधी किस्म के भी हो सकते हैं जिनका पुलिस वेरी केशन करना जरूरी है! थाने से महज कुछ ही दूरी पर गोली चलने की घटना होने से लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा लोगों में भय भी है लोगों का मानना है कि अन्य प्रांत के लोग जहां यहां की भौगोलिक स्थिति और लोगों से अपरिचित ऐसी स्थिति में यह किसी बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं! क्योंकि यह 24 घंटे हथियारों से लैस रहते हैं ऐसी स्थिति में घटना होना और बड़ा रूप लेना पुलिस के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है ऐसी स्थिति में सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन एवं अपराधिक रेकार्ड देखना जरूरी प्रतीत होता है