बुर्जग किसान की खेत पर ह्रदयघात से मोत
-----------------------------
खातेगांव
अनिल उपाध्याय
पानीगांव में सोमवार को एक 55 वर्षीय बुर्जग किसान की खेत पर हृदय घात से मृत्यु हो गई ,परिजनो के मुताबिक किसान ब दस्तूर जारी बारिश से नष्ट होती सोयाबीन की फसल को लेकर एक दो दिन से काफी चिंतित था। दोपहर अपने खेत पर अपने पुत्र के साथ किसान मनोहर लाल नाईक वर्ष गये हुए थे। वहां अचानक उन्हें सीने में दर्द उठा और वे गिर पड़े और मौके पर ही मौत हो गयी। किसान के पुत्र अशोक नाईक ने बताया की पिताजी कै कोई बीमारी नहीं थी और वे पूर्ण स्वस्थ थे पिछले एक-दो दिन से फसल को लेकर परेशान थे और बार-बार चिंतित रहते थें। वही बीमा राशि भी नहीं आने से भी वह लगातार चिंतित रहते थे ।
0 टिप्पणियाँ