दिल्ली का केंद्रीय दल पहुंचा किसानों के खेतों में, माना 100% नुकसान हुआ है सोयाबीन फसल का,
हरदा ब्यूरो चीफ राहुल जाट
दिल्ली से केंद्रीय दल सोयाबीन फसल नुकसान का आकलन करने मध्यप्रदेश आया हुआ है इस समय बुधवार को हरदा जिले में केंद्रीय टीम आई और जिले के गांवो में जाकर किसानों के खेतों में सोयाबीन फसल को देखा।
प्रदेश में कीट व्याधि से हुई फसल छति का आकलन करने हेतु भारत सरकार की आईएमसिटी इंटर मिनीस्टियल सेंट्रल की 2 सदस्य टीम बुधवार को शाम के समय लगभग 5:00 बजे हरदा के टिमरनी विकासखंड के ग्राम करताना, तजपुरा, पहुंची जहां किसानों के खेतों में जाकर सोयाबीन फसल का जायजा लिया गया
दिल्ली की केंद्रीय टीम ने माना किसानों की सोयाबीन फसल कीट व्याधि से 100% नुकसान हुआ है।
इस समय क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित थे किसानों ने केंद्रीय दल को बताइए अपनी पीड़ा बोले साहब 2018 का फसल बीमा भी नहीं मिल पाया और 2019 का जो बीमा मिला वह भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान हमारे क्षेत्र में मिला है कुछ गांव को तो छोड़ भी दिया जहां पर बीमा क्लेम नहीं मिल पाई।
अब हम किसानों आगामी फसल तैयारी करने में अनेक कठिनाइयां उत्पन्न होगी क्योंकि सोयाबीन फसल पूर्ण नष्ट हो गई खेतों को तैयार कर आगामी फसल की तैयारी करना यह एक बड़ी चुनौती है हमारे लिए इससे किस प्रकार हम किसान भाई निकलेंगे।
इस समय दर्जनों की संख्या में किसान, 2 सदस्य केंद्रीय टीम ,अपर कलेक्टर हरदा ,एसडीएम टिमरनी, कृषि विभाग दल हरदा, कृषि वैज्ञानिक हरदा, कृषि विभाग एवं वैज्ञानिक दल टिमरनी, आर आई, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव,आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ