हिंदुस्तान में किसानों की दशा और दिशा बदलने का कार्य भाजपा के प्रधानमंत्रीजी ने किया ....चौधरी
जनपद सभा ग्राम है किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया, किसानों का पुष्पमाला के साथ किया सम्मान
---------------------------------
समाचार लाइव न्यूज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव
किसानों की दशा और दिशा बदलने का काम हिंदुस्तान में किसी ने किया है तो वह है स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । जिन्होंने किसानों की उन्नति और विकास में सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसान को समृद्ध और उन्नतशील बनाया ,उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को 0% ब्याज देकर किसान को कर्ज के बोझ तले दबने से बचाया । मध्यप्रदेश में अब किसान साहूकारों की शरण में नहीं जाते हैं । सोसायटी ओं के माध्यम से उन्हें 0% पर ब्याज मिल रहा है । उक्त विचार भाजपा के जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए । किसानों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य क्षेत्र के किसान नेता कैलाश टाडा, रामेश्वर यादव ,जिला पंचायत सदस्य बलराम दाउठा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना कर हर वर्ग के लोगों को 1 सप्ताह में अनेकों योजनाओं से लाभान्वित करके एक नया इतिहास रच दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने की इस अवसर पर विशेष अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम थोरी, रामनारायण जानी, मनोहर तिवारी जनपद सदस्य, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राम सिंह यादव मंचासीन थे । कार्यक्रम में किसानों ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को भी देखा । कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि शेखर अग्रवाल ने किया, आभार भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने माना । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया । समिति के प्रबंधक राजेंद्र राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि खातेगांव क्षेत्र की 14 सेवा सहकारी संस्थाओं में आज समिति के द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है । मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजनाओं का लाभ किसान प्राप्त कर रहे हैं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्रीजी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बांट कर उनका सम्मान किया जा रहा है । किसानों की आर्थिक उन्नति और विकास के लिए किसान क्रेडिट कार्ड 1 मील का पत्थर है ।
किसानों का पुष्पमाला के साथ किया अभिनंदन, सोपे क्रेडिट कार्ड
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का एवं किसानों का पुष्पमाला के साथ अभिनंदन सहकारिता विभाग के प्रमुख राजेंद्र सिंह राजावत ,खातेगांव संस्था के प्रबंधक दिनेश चौहान, रणवीर यादव, शेट्टी ,गोविंद व्यास, सहित भाजपा कार्यकर्ता दीपक पवार, राकेश पवार ,रामनिवास ढाका, नंदू वर्मा ,भविष्य शर्मा, अशोक यादव, रोहित वर्मा ने पुष्प माला पहनाकर किया स्वागत किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण कर किया सम्मानित ।
0 टिप्पणियाँ