सीहोर जिले के आष्टा में फल वितरण कर नगर भाजपा आष्टा ने मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
संवाददाता संजय जोशी
वीओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वॉ जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुऐ भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल आष्टा ने आष्टा सिविल अस्पताल एवं गरीब बस्तियों में फल वितरण कर मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक उपस्थित थे। साथ ही नगरमंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुऐ चिकित्सालय के अन्दर न जाकर चिकित्सालय के द्वार पर मरीजो ंके परिजनो ंको फल वितरीत किये गऐ।
लेकिन फल वितरण के दौरान न ही शोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखा न ही हाथों में दस्ताने पहने नजर आए कार्यकर्ता ।
इस अवसर पर जहाँ स्वयम विधायक मौजूद थे वही पूर्व जनपद अध्य्क्ष धारा सिह पटेल सहित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नवदीप कौर, विशाल चौरसिया, धनरूपमल जैन, नितिन महांकाल, हरेन्द्र ठाकुर, अर्जुनसिंह, निलेश खण्डेलवाल, कमलेश जैन, बसंत पाठक, रूपाली चौरसिया, तारा कटारिया, श्रीमती उपाध्याय, आदित्य भुतिया, राजू कुशवाह, भगवानसिंह मेवाड़ा, प्रताप जाट, सुमित मेहता, जुगलकिशोर मालवीय, जगदीश खत्री, गुरूचरण परमार, भगवतसिंह मेवाड़ा, अवनीश पिपलोदिया, सलीम ठेकेदार, माखन कुश्वाह आदि कार्यकर्ता ने भी अपनीउपस्थि दी
0 टिप्पणियाँ