भौरासा


छात्रा सोना कामदार को भी मिला प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान






देवास संवाददाता   आनंद ठाकुर

भौरासा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की श्रेष्ठ छात्रा कुमारी सोना कामदार को स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020 के तहत पात्रता प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्कूल शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदरसिंह परमार के माध्यम से 25 हजार रुपये छात्रा के खाते मे डालकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया किसान विष्णु कामदार की होनहार बिटिया सोना ने कक्षा बारहवीं मे जीव विज्ञान विषय में 85.2% अंक प्राप्त कर प्रतिभाशाली छात्राओं मे अपना नामा अंकित किया था ।

प्राथमिक शिक्षा से ही अपनी प्रतिभा प्रमाणित कर रही सोना कामदार नौवी कक्षा से श्रेष्ठ छात्रा के रुप मे अपनी पहचान बना चुकी हैं । सोना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को देकर अपने परिवार को भी दिया है इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ में बालिका को पुष्प माला पहनाकर सम्मान कर प्रमाण पत्र दीया।