निम्बोरा गांव मे बिजली के खंभे से करंट लगने से 13 वर्षीय बालिका की मौत
----------------------------------------
खातेगांव अनिल उपाध्याय
घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में करंट लगने से 13 वर्षीय बालिका की मौत होने का मामला सामने आया है !पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम किया है!
घटना के संबंध में विजय सिंह देवड़ा पिता देवीसिंह देवड़ा जाति कोर को उम्र 45 साल में खातेगांव पुलिस थाना पहुंचकर बताया कि मैं ग्राम निम्बोरा खेत टप्पर पर रहता हूँ तथा खेती किसानी करता हूँ। मेरी ससुराल ग्राम हीरापुर थाना कांटाफोड़ जिला देवास में है। करीब 1 साल से मेरे साले मोहन भुसारे की लड़की शिवानी उम्र 13 साल की मेरे पास रहकर गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 7 वी में पढ़ती थी। आज दिनांक 18.09.2020 के सुबह करीब 10 बजे मेरा बड़ा लड़का सुभाष खेत में घास काटने गया था, छोटा वाला लड़का मजदूरी के लिए गया था। मैं और मेरी पत्नि कावेरी बाई दोनो गांव में समूह की मीटिंग में आए थे कि
करीब 11 बजे मेरे बड़े लड़के सुभाष ने मुझे मोबाईल लगाकर बताया कि शिवानी घर के बाहर बिजली के खंबे के पास मृत अवस्था में पड़ी हे शिवानी को खंबे से करंट लग गया है। फिर हम दोनो पति पनि घर पर
गए। जब तक मेरे लड़के सुभाष ने शिवानी की लाश को घर के अंदर रख दिया था। फिर मैने मोबाईल से मेरे साले मोहन को घटना के बारे में बताया मेरा साला मोहन और सालाहेली सुमन बाई दोनो मेरे घर पर आए उसके बाद हम शिवानी की लाश का PM करवाने के लिए लाश को सरकारी अस्पताल खातेगांव
लेकर आए है। शिवानी की लाश सरकारी अस्पताल के PM रुम में रखी है। में थाने पर सूचना करने आया पुलिस ने मृतिका का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप कर मामले में मर्ग कायम किया है
0 टिप्पणियाँ