खातेगांव मे म.प्र.पंचायत सचिव संगठन ने दस सूत्रीय मांगो को लेकर SDM व CEO को ज्ञापन सौंपा


-------------------------------------

          अनिल उपाध्याय 

               खातेगांव 


लंबे समय से लंबित पंचायत सचिव की 10 सूत्री मांगों को लेकर म.प्र.पंचायत सचिव संगठन भोपाल के आव्हान पर पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत खातेगांव द्वारा गुरूवार को अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी टीना पवांर जनपद पंचायत खातेगांव को मुख्यमंत्री म.प्र.शासन, पंचायत मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.शासन ,अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.शासन को पंचायत सचिवों की विगत वर्षों से लंबित 10 सूत्रीय मांगों के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया।पंचायत सचिव संगठन जिला देवास के मीडिया प्रभारी विजय माली एवं सचिव संगठन ब्लॉक अध्यक्ष खातेगांव राजेश दुबे द्वारा बताया गया कि आज समस्त जिला एवं ब्लॉक इकाई द्वारा पूरे म.प्र.में ज्ञापन दिया गया है lपंचायत सचिव जिस प्रकार शासन की अंतिम कड़ी के रूप में सरकार की मंशानुसार समस्त योजनाओं का पूर्ण ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है, एवं कोरोनाकाल जैसी महामारी में भी अपने परिवार की चिंता न करते हुए जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहा है ,और करता रहेगा ।पंचायत सचिव संगठन सरकार से अपेक्षा करता है कि हमारी जायज मांगों पर उपचुनाव से पहले विचार कर 10 सूत्रीय मांगों का निराकरण किया जाए lज्ञापन में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री बलराम जाट,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दुबे,जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार,महेश शर्मा,अकबर खान,रामचन्द्र बाकोरे व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोनाकाल मे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन दिया गया l