ब्रेकिंग न्यूज़

 

संवाददाता राहुल जाट

 सोडलपुर ग्राम सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर दोपहर 2:00 बजे से रहटगांव सोडलपुर मार्ग पर बहने वाली हनसाती नदी पुल के ऊपर बह रही है लगातार नदी का पानी बढ़ रहा है जिससे सैकड़ों की संख्या में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं पुलिस प्रशासन ग्राम पटवारी विकास जोशी कोटवार शंकर लाल दादरे  नदी पर मौजूद लगभग 2 घंटे और पानी उतरने  मैं लगेगा पुल पर इस समय लगभग 3 से 4 फीट पानी बह रहा है थोड़ी देर में यह सभी दूर का पानी हरदा पहुंचेगा जिससे खंडवा हरदा  स्टेट हाईवे  बंद हो सकता है