D.M.हरदा ने फीता
काटकर मोटर बोट
-------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
हंडिया:-/हरदा
9753414558
हरदा D.M.श्री अनुराग वर्मा एवं जिला पंचायत हरदा सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव हरदा पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल हरदा एडीएम प्रियंका गोयल हंडिया तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी हंडिया स्थित रिद्धनाथ घाट पर बाढ़ आपदा के समय एवं बचाव व रेस्क्यू जैसी विषम परिस्थिति में उपयोग हेतु एक मोटर बोट हंडिया तहसील के लिए प्रदान की जिसका हरदा D.M.श्री अनुराग वर्मा जी द्वारा फीता काटकर ओपनिंग की गई तत्पश्चात सभी अधिकारी मोटर बोट में सवार होकर मोटर बोट का परीक्षण निरीक्षण किया इस अवसर पर होमगार्ड कमांडो भूपेंद्र सिंह हंडिया टीआई सरियाम साहब हंडिया पटवारी सुभाष मसकोले सहित पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे हरदा जिला प्रशासन द्वारा नवीन मोटर बोट दीए जाने के चलते वार्ड नियंत्रण के समय काफी हद तक बचाव कार्य किया जा सकेगा इसके पहले पूर्व में एक मोटर बोट से ही काम चलाया जा रहा था अब अतिरिक्त मोटर बोट के द्वारा जल्दी और कम समय में बाढ़ आपदा के समय अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा सकेगा
0 टिप्पणियाँ