खातेगांव मे वन अधिनियम के तहत पट्टा वितरण के लिए साक्ष जुटाने का कार्य आरम्भ 
---------------------------
      संवाददाता 
    अनिल उपाध्याय 
      खातेगांव
खातेगांव तहसील के तहत वन ग्रामो मे निवास करने वाले मजदूरो का किसी कारण वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा नही बन पाया था! कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशों के तहत एसडीएम सन्तोष तिवारी व्दारा बैठक मे दिये गये निदैशो के तहत वन अधिनियम के तहत वास्तविक लोगो की पहचान के लिए वन अधिनियम के तहत पट्टे 
वितरण के लिए साक्ष जुटाने का काम इन दिनो किया जा रहा हे! मोके पर पहुचकर मोका पंचनामा तैयार किया जा रहा हे कि उक्त वनभूमि पर कब से सम्बन्धित व्यक्ति काबिज हे!ओर उसे पट्टा देना उचिय हे! सीईओ जनपद पंचायत टीना पंवार के मार्गदशन मे पंचायत सचिव तथा तहसीलदार श्रीमति राधा मंहत के मार्गदशन मे पटवारी इन दिनों सवै कार्य मे जुटे हुए हे!