संजय जोशी


किया दो दिनों का लोक डाउन लेकिन लोगो को नही अपनी जान की चिन्ता
सीहोर जिले के आष्टा में जहाँ दुकानदारों व्यवसाइयों,मंडी व्यापरियो ने लॉक डाउन के दूसरे दिन भी अपने व्यवसाय प्रतिष्ठान बंद रखें, लेकिन अन्य लोग लाग डाउन तोड़ कर बाहर निकल कर आए ऐसे अनेको लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
  आष्टा एवम आसपास के करीब 6 से अधिक ग्रामो के लोग संक्रमण की चपेट में आगए है।संक्रमण औऱ न बढ़े,उसकी चेन को तोड़ने के लिए 2 दिनों का टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका उलंघन करते पाए गए है। जिसपर नगरपालिका आष्टा द्वारा जुर्माने की रसीद काटी गई।
  इसमें वे लोग भी शामिल है जो बगैर मास्क के घूम रहेथे साथ ही ऐसे लोग भी है जो एक वाहन पर 2 से अधिक सवार थे ।
               आष्टा अनुविभागीय अधिकारी स्वयं नगर में अपने अमले के साथ निकले और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की ।
 वही खुद ही भोपाल नाके पर गाड़ियों से बाहर निकलने वाले लोगों को खुद ही समझाईश दी।
 वावजूद इसके लोग लॉक डाउन का उलंघन करते नजर आए। लोगों का समझाईश का नही हो रहा असर तेजी से फेल रहे, संक्रमण से भी लोगो को नही कोई भय ।।