----------------------------
       संवाददाता 
   अनिल उपाध्याय 
       खातेगांव 
किसी अज्ञात वाहन ने एक बछड़े को होन्डा एजेंसी नेमावर रोड खातेगांव के सामने टक्कर मार कर घायल कर दिया इसकी सूचना छात्र शिव यादव ने शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अभय जैन को दी वे माञ 10 मिनिट के अंदर शासकीय पशु चिकित्सा लय पहुंच गये तो पता चला की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. पवन तिवारी जी अवकाश पर हैं।तव ड्रेसर श्री काका को लेकर पहुंच गया।श्री शिव, जितेंद्र ओर गोरु यादव के सहयोग से अच्छे से ड्रेसिंग कर श्री अखिलेश जी तिवारी(संचालक परमधाम गोशाला)के सहमति से -नगर की एक मात्र व्यवस्थित श्री "परमधाम गोशाला"में घायल बछड़े को छोड़ने जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।वहाँ एक बिना माँ के बच्चे को बॉटल से दूध पिलाने का भी सौभाग्य मिला।अपने अपने क्षेत्र की गोशाला में मुक्त हस्त दान देकर विलुप्त होती जा रही गो वंश की रक्षा करने का संकल्प लिया