दो माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर पुलिस ने तीन आरोपियो को लिया हिरासत मे,
-------------------------------------
खातेगांव /कन्नोद
अनिल उपाध्याय
लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधी जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किए जाने के पश्चात नवागत जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पिछले दिनों हुए अपराध समीक्षा अपराध समीक्षा बैठक में सभी मामलों में तेजी लाने हेतु विशेष निर्देशित किया गया इसी के फलस्वरूप दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा कन्नोद एंव अ. ज. पुलिस बांगली एस एल य सिसोदिया के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए थाना हाटपीपल्या पुलिस ने करीब दो माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर तीन आरोपियो को हिरासत मे लिया हे!
पुलिस के मुताबिक 26.अप्रेल 20.20 को ग्राम घटियाग्यासुर फरियादी के खेत की घटना है, जहा से अज्ञात चोर समन्दरसिंह पिता लक्ष्मीनारायण खाती उर्म 54 साल नि0 लोहारपीपल्या हाल ग्राम पटियाग्यासुर के खेत पर खडे फार्मट्रक ट्रेक्टर क्रं० एमपी 13 केए 3092 को मय ट्राली कीमती 5,00,००० रू चुराकर ले गये थे। इस संबंध में फरियादी समन्दरसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 170/16.06.20 धारा 379 भादवि का कायम कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने के पश्चात पतारसी हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाये गये थे। जिनके माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, चोरी का एक ट्रेक्टर व ट्राली जलेरिया के जंगल स्थित नागाबाबा इमली के पास बने नाले व जंगल में अलग-अलग स्थान पर रखे हुए है, तथा ट्रैक्टर के पहिये गाया है साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई कि, इन ट्रेक्टर व ट्राली के समीप मारान गुर्जर और विरेन्द्र सैंधव को ज्यादातर देखा गया है। इसी सूचना को विकसित करते हुए अनुसंधानकर्ता ने माखन गुर्जर और इसके साथी
विरेन्द्र सैंधव को पकड़ा तो उन्होने ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर उक्त ट्रेक्टर ट्राली चुराना स्वीकार किया। मामले में आरोपी 1-माखन पिता हरलाल गुर्जर उम्र 22 साल नि० मीरपुरखेडी, 2-विरेन्द्रसिंह पिता हरिसिंह सैंधव उम्र 32 साल नि० एलचपुर, 3-अजय पिता बजेसिंह कीर उम्र 25 साल नि0 अभयपुर को
गिरफतार कर इनसे चोरी का फार्मट्रक ट्रेक्टर क्र0 एमपी 13 केए 3092, 01 ट्राली व पहिये डिस्क आदि जप्त किये गये है। जप्त किये गये वाहन की कीमत 5,00,000 रू के आसपास है।
उक्त सराहनीय कार्य थाना हाटपीपल्या के उनि हिमांशु पाण्डे और उनकी टीम सउनि रामचरण
पोरवाल, प्र0आर0 357 कमलपुरी गोस्वामी, आरक्षक 999 रंजीत पाटीदार, आरक्षक 389 दिलीप मासरे,
सैनिक 273 भगवानसिंह, सैनिक 49 बाँबीसिंह बैस द्वारा किया गया। समस्त पुलिस कर्मियों को आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास ने पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
0 टिप्पणियाँ