भौरासा

नवागत डीएसपी ने निकाला भोरासा कस्बे में फ्लैग मार्च ,,,,,
 
संवाददाता
देवास आनंद ठाकुर

भौरासा  रविवार को लॉकडाउन के चलते हैं नगर भोरासा की सड़कों पर जब पुलिस का फ्लैग मार्च निकलता हुआ देखा गया तो जो बगैर काम से घूम रहे लोग सड़कों पर देखे जा रहे थे वह अचानक गायब हो गए और जिन्होंने मास्क नहीं लगाए रखें थे उन्हें नवागत डीएसपी एन. डाबर महोदया द्वारा समझाइश देकर छोड़ दिया गया व  इन्हें समझाया गया कि  आगे से ऐसी गलती ना करें अन्यथा  इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी डीएसपी महोदया के साथ  भोरासा थाने का समस्त स्टाफ नगर भ्रमण पर निकला था इनके द्वारा नगर की गलियों में पेदल घूम कर लॉक डाउन का जायजा लिया गया व नागरिकों को लाकडाऊन के नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया सभी को मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई।