-
-------------------------------
        संवाददाता 
      अनिल उपाध्याय 
         देवास 
देवास जिले के पानीगांव में कंटेनमेंट हटने के करीब डेढ़ माह बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देकर ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। कोरोना की पुन: दस्तक से सचेत प्रशासन ने एसडीएम कन्नौद नरेंद्र सिंह धुर्वे के आदेश के पश्चात के संक्रमित व्यक्ति के पानी गांव में स्थित मकान मैं निवासरत सदस्यों को क्वॉरेंटाइन करते हुए शनिवार को मकान सील कर दिया गया।वहीं आसपास के तीन अन्य मकानों को भी सील करने के आदेश जारी किए गए हैं।पानीगांव का एक व्यक्ति जो 3 दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त होने पर इंदौर अस्पताल में भर्ती हुआ था उसकी देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।संक्रमित व्यक्ति का 3 दिवस पूर्व पैर फैक्चर हुआ था जिसको पहले इंडेक्स अस्पताल एवं बाद में अरविंदो में भर्ती किया गया था। जहां कल देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद एहतियातन के तौर पर सचेत प्रशासन ने उसके मकान को शनिवार को सील करते हुए कोविड-19 का बोर्ड चस्पा कर दिया है वहीं घर के सदस्यों को 14 दिन के लिये क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।सभीस्यों को घर में रहने की सख्त हिदायत दी है।सबसे आश्चर्य की बात कि व्यक्ति की कांट्रेक्ट हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है प्रशासन उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटा है। वहीं एसडीएम कन्नौद नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज रत व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है सीएचएमओ देवास द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव बतलाया गया है एहतियातन के तौर पर उसके मकान को सील करते हुए आसपास के तीन अन्य मकानों को भी सील किया गया है।उल्लेखनीय है कि पानी गांव जिले का पहला ऐसा गांव था जहां पहला कोरोना पॉजिटिव केस निकला था जिससे संपूर्ण गांव 28 दिनों तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था डेढ़ माह के पश्चात एक बार फिर कोरोना की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। नायब तहसीलदार अविनाश सोनकीया ने बताया कि पानी गांव के एक व्यक्ति जो अरविंद अस्पताल में इलाजरत हे उसकी कोरोनाब पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इसके लिए पानी गांव में स्थित उसके मकान को सील करते हुए आसपास के तीन मकानों को भी क्वारंटाईन किया है। वहीं पानीगांव में कोरोनावायरस का यह पिछले दो माह में दूसरा मामला है। शनिवार को नायब तहसीलदार अविनाश सोनिया की अगुवाई में तहसीलदार महेश मौर्य जहीर खान मल्लू खान सहित कर्मचारियों ने मकान परब अभिनंदन का वर्चस्व करते हुए उसे सील कर दिया है।
फोटो।। इस मकान को सील किया गया है।