भौरासा
सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया मास्क लगाकर भक्तों ने दर्शन किए
संवाददाता
आनंद ठाकुर
देवास
भौरासा आज सावन मास के पहले सोमवार को देशभर के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है और आज के दिन की खासियत यह है कि आज सावण सोमवार का पहला सोमवार है और साथ ही श्रावण माह का पहला दिन है और ऐसे ही हम बात कर रहे हैं देवास जिले के भौरासा में स्थित भगवान भवरनाथ महाराज के मंदिर की तो यहां पर भी आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है आज के दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ साथ प्रसाद वितरण भी मंदिर में किया जा रहा है यूं तो यह मंदिर अति प्राचीन मंदिर है और इसके साथ ही यहां की कई मान्यताएं भी जुड़ी हुई है और भगवान से पहले यहां पर भक्त की पूजा होती है और भौरासा नगर का नाम भी भगवान भवरनाथ महाराज के नाम पर ही स्थित है और यहां पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है साथ ही यहां वर्षों से दर्शन करने आ रहे लोगों का भी कहना है कि भौरासा में स्थित बाबा भवन नाथ महाराज का यह मंदिर बड़ा ही सिद्ध स्थान है और भगवान भवरनाथ महाराज और भगवान मनकामेश्वर की भक्ति इन्हें यहां खींच लाती है
0 टिप्पणियाँ