हरदा - छापामार कार्रवाई सिराली के रहटाकलां में 8 जुआरियों से 26200 रुपए किए जब्त
अंकुश विश्वकर्मा हरदा
हरदा। रहटाकलां में जुआखुलते 8 गिरफ्तार, 26200 रु. जब्त
एसपी अग्रवाल ने बताया कि रहटाकलां से 8 जुआरियाें काे गिरफ्तार किया। उनसे 26200 रुपए जब्त किए हैं। आराेपियाें में अशाेक पिता राधेश्याम गुर्जर रहटाकलां, मुकेश पिता अात्माराम राजपूत, माेहित पिता द्वारका प्रसाद राजपूत, याेगेश पिता सुभाष, अमरसिंह पिता पूरनमल, राजेश पिता रामकृष्ण, नारायण पिता रामचंद राजपूत और कमलेश पिता कैलाश राजपूत सभी निवासी डगावाशंकर काे पकड़ा है। आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ने में डीएसपी निधि सक्सेना, एएसआई विजय जाट अन्य की मुख्य भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ