हरदा खिरकिया विद्युत कंपनी के जेई मिले पाजीटिव, कर्मचारियो का सैंपल लेकर किया क्वारांटाईन
अंकुश विश्वकर्मा हरदा
खिरकिया। मप्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ जेई कोरोना पाजीटिव पाए गए। जिसके बाद प्रषासन द्वारा कार्यालय बंद करा दिया गया। वही कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियो की जांच की गई। वही सभी को होम क्वारंाटाईन किया। इस दौरान जांच के लिए कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए। जानकारी के अनुसार जेई हरदा निवास करते है, एवं पिछले चार दिनो से कार्यालय नही आ रहे थे। शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी। जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों में हंड़कंप मच गया। जेई की रिपोर्ट पाजीटिव आने के साथ ही प्रषासन ने 21 कर्मचारियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैंपलिंग के लिए भेजा। जिसके बाद बीएमओ डा. आर ओनकर, डा. प्रणव मोदी, डा. नवीन चैधरी सहित स्टाफ द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उनके सैंपल लिए गए।
0 टिप्पणियाँ