करो योग निरोग 

संवाददाता 
अर्पित बजाज .
बागली

बागली में  योग के प्रति प्रोत्साहित  करते आज के युवा तरुण जी गुप्ता  उन्होंने बताया कि योग करने से   किसी भी प्रकार की बीमारी से सुरक्षा की जा सकता है एवं शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित की जा सकती है विगत कई वर्षों से वे योग का निरंतर अभ्यास करते आ रहे है   व दुसरो  को भी प्रोत्साहित करते आ रहे है 
इस अवसर पर  उन्हें प्रदीप मोदी  ,अर्पित बजाज , के द्वारा शुभकामनाएं दी गई