देवास टोंकखुर्द ग्राम गोरवा में तालाब में डूबने से दोनों भाइयों की हुई मौत
मौके पर टोंक खुर्द थाना प्रभारी पहुंचे
-------------------
संवाददाता
आंनद ठाकुर
देवास
देवास टोंक खुर्द के समीप गांव
गोरवा 13 वर्षीय देवेंद्र पिता लाखनसिंह 11 वर्षीय विवेक पिता सीताराम जाती अजा घर से बकरी चराने सामगी गांव के मार्ग पर बकरी चराने गए थे। इसी बीच किसान की तलाई में देवेंद्र पानी पीने भाई को बोलकर उतरा विवेक पाल पर खड़ा हो कर देख रहा था। देवेन्द्र को पीली मिट्टी में फिसलता देखकर विवेक ने शोर शराबा कर पड़ोस में ट्रैक्टर चला रहे किसान को इशारा किया ,व अपने भाई को बचाने की मदद के लिए विवेक भी देखते-देखते गहरे पानी में जाने लगा मददगार किशान व ग्रामीण व टोंकखुर्द थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुँचा व पानी व पीली मिट्टी में मशक्कत कर दोनों भाइयों को जैसे जैसे दोनो माशुमो को ऊपर लाये व तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित पीएम के बाद उनकी देह परिजनों को सौंप दी ।इधर विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र गोर ने क्षेत्रीय विधायक सज्जनसिंह वर्मा को घटना से अवगत कराया तबउन्होंने जिला कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार से चर्चा कर उन्हें आर्थिक सहायता हेतु 4 -4 लाख की तत्काल राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया । बाईट:-विधायक प्रतिनिधि
0 टिप्पणियाँ