आष्टा ब्रेकिंग आष्टा एवं आसपास के क्षेत्र में तेज हवा एवं बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त 





संवाददाता संजय जोशी 


  कुछ समय के लिए तेज हवा ने जहां बिजली के पोल गिरा दिए वही नगरपालिका के कम्युनिटी हॉल की चद्दर उड़ी कंटेनमेंट एरिया के बैरिकेट्स गिरे वही दूसरी ओर अस्पताल के पीछे हवा में उड़ी चद्दर से एक ग्रामीण घायल ग्राम टिपाखेड़ी का  है ग्रामीण जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया  खड़ी हाट गांव में एक पेड़ गिरने की खबर है , कोई जन हानि  नहीं हुई पेड़ गिरने से तेज हवा और बारिश कुछ ही मिनट चल कर बंद हो गई बिजली के पोल गिरने से नगर की लाइट हुई बंद