बदल जाएगा भगवान के दर्शन का तरीका आज से इन नियमों के साथ खुलेंगे मंदिर, लेकिन वह भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा




मंदिर परिसर में 6 फुट की दूरी अनिवार्य एक साथ जमा नहीं होंगे जूते-चप्पल, तहसीलदार अलका एक्का

संवाददाता संजय नामदेव 

हरदा । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा गया था है, जिसमे सरकार द्वारा लॉकडाउन 5.0 में आज से धार्मिक स्थलों, मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है. तहसीलदार अलका एक्का ने कहा  कि धार्मिक स्थलों में काफी संख्या में लोग जमा होते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और अन्य जरूरी मापदंड अपना बेहद जरूरी है. आज से धार्मिक स्थलों को ही खोलने की इजाजत सरकार द्वारा दी है इसके साथ ही 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, बीमारों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों के मंदिरों समेत सभी धार्मिक स्थलों में जाने पर मनाही है. इनको घर में रहने की सलाह दी गई है तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के पूर्व साबुन सैनिटाइजर से हाथ साफ करें मास्क फ्रेश कवर पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें, कतार में 6 फीट की दूरी का पालन करें, मूर्तियों घंटियों रेलिंग दरवाजे आदि का स्पर्श ना करें, आरती की थाली एवं मूर्ति आदि पर नगद ना चढ़ावे दान पेटी में डालें, प्रसाद एवं चना व्रत का वितरण नहीं किया जाएगा, भीड़-भाड़ ना करें अभिवादन के लिए एक दूसरे को स्पर्श ना करें गर्भ गृह में प्रवेश करना सख्त मना है, परिसर में पान गुटखा तंबाकू शराब आदि का सेवन वर्जित है, एवं थूकना मना है, थूकने पर 1000 तक का आर्थिक दंड का देना होगा , संपूर्ण परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है, तहसीलदार ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।