रेत के ओवरलोड डंपरो के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी:
एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा
-------------------------------------
        खातेगांव
       अनिल उपाध्याय

         इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग हो या 
दिपगांव-कुसमानिय मार्ग पुलिस चेकपोस्ट लगाकर लगातार रेत डंपर एवं अन्य वाहनों की चेकिग कर रही हे!
यह बात एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा ने समाचार लाइव न्यूज़ से मुखातिब होते हुए कहीं आपने कहा कि वाहन चालकों को तय मात्रा से अधिक रेत परिवहन नहीं करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने एवं तेज गति से वाहन नहीं चलाने के निर्देश भी लगातार दिए जा रहे हैं! एसडीओपी कुशवाह ने कहा कि सीहोर जिले के अंबा छिपानेर एवं हरदा जिले के हंडिया से इंदौर देवास की ओर रेत के निकलने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है! आपने कहा कि संदलपुर फाटे पर पुलिस चेक पोस्ट के माध्यम से नेमावर थाना प्रभारी की मौजूदगी में 103 वाहनों की चेकिंग कर 51500 रूपए का जुर्माना वसूला! इसी तरह मंगलवार को 44. वाहनों की चेकिंग कर 46500 रूपए का जुर्माना किया गया!पुलिस ने 2 दिन में कुल 98 हजार रूपए का जुर्माना किया है! इतना ही नहीं चोरी छिपे रेत परिवहन कर रहे! वाहनों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है! वही रेत खदानों के पहुंच मार्ग पर जेसीबी से गड्ढे खुदवा दिये गये हे! ताकि कोई भी अवैध रूप से रेत का परिवहन ना कर सके,