बिजली बिलों को रिवाइज़ करना सुनिश्चित करें - मंत्री श्री पटेल
हरदा में लागू करेंगे अपना घर योजना - मंत्री श्री पटेल
हरदा प्रवास के दौरान कृषि मंत्री श्री पटेल ने ली अधिकारियों की बैठक
संवाददाता संजय नामदेव
हरदा। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा प्रवास के दौरान सर्किट हाऊस में सभी जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में मंत्री श्री पटेल ने एमपीईबी के डीई को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के दौरान दुकानें एवं उद्योग बन्द होने पर भी औसत बिलिंग के आधार पर अधिक बिल प्राप्त हुए हैं। इन बिलों को रिवाइज़ करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वे हरदा जिले को प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनाना चाहते हैं जहाँ कोई भी व्यक्ति भीख ना मांगे। इसके लिए जिले में अपना घर योजना लागू करेंगे, इसके अंतर्गत जिनका कोई नहीं है उनके लिए भोजन एवं रहने की व्यवस्था जनप्रतिनिधि, प्रशासन एवं समाज द्वारा मिलकर की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि हरदा जिले को हमें प्रदेश में एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करना है। जिले में विभागों के अंतर्गत जहाँ भी विकास कार्य किए जाने की आवश्यकता है, उनका एस्टीमेट तैयार कर भेजें। इन विकास कार्यों को शासन स्तर से स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने अवैध उत्खनन रोकने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नर्मदा नदी हम सबकी आस्था का प्रतीक है।नर्मदा में पोकलेन एवं जेसीबी मशीन नहीं चलनी चाहिए। ओवरलोड डंपरों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मंत्री श्री पटेल ने गेहूँ एवं चना उपार्जन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार किसानों से एक-एक दाना खरीदेगी। किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा हरदा में चने के उत्पादन के अनुपात में 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया गया है। अन्य जिलों में भी उत्पादन के अनुपात में उपार्जन बढ़ाया गया है। इससे किसानों को 762 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। 24 घन्टे बिजली सप्लाई के लिए अधिक क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं। उन्होंने सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया कि जिले में सब्ज़ियों के उत्पादन की ग्रेडिंग करवाएं। इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी कि जिले से सब्ज़ियाँ सीधे निर्यात की जाएगी ताकि किसानों को सीधे लाभ मिले। शासकीय अस्पताल में सभी को समान रूप से इलाज मिलेना चाहिए। डॉक्टर्स की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिले के सभी गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। सभी रास्तों पर पड़ने वाले नदी-नालों पर पुल होने चाहिए। संबंधित विभाग इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमें सिस्टम की खामियों को दूर करना है। जो भी पुराने नियम है और उनमें बदलाव की आवश्यकता है उनके संबंध में अवगत कराएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गलत काम एवं भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए कार्य के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ