विभागीय अधिकारियों को मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा मंडियों में औचक निरीक्षण करे किसानों के साथ धोखाधड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें :
------------------------
 अनिल उपाध्याय 
  खातेगांव/देवास
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मंडियों में औचक निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन में किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। ऐसा पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मंडियों में तुलाई में बारदाने के वजन से ज्यादा की कटौती की जाने की शिकायतें मिल रही हैं, यह ठीक नहीं है। किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने हरदा कलेक्टर को जिले की सभी मंडियों और उपार्जन केन्द्रों पर एसडीएम तथा तहसीलदारों से औचक निरीक्षण करवा कर कार्यवाही के निर्देश दिये। श्री पटेल ने कहा कि शिकायत आने पर केन्द्रों की वीडियोग्राफी कराई जाये और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने प्राइवेट वेयर-हाउस पर उपार्जन केन्द्र नहीं बनाये जाने के भी निर्देश दिये।