विधानसभा उपचुनाव में 24 की 24 सीटें जीतेंगे- कैलाश विजयवर्गीय

 बंद कमरे में हुई कैलाश विजयवर्गीय की दीपक जोशी एवं मनोज चौधरी से चर्चा
------------------------
     संवाददाता
   आंनद ठाकुर
     देवास/म,,प्र,
----------------------------
 आगामी दिनों में मप्र में उपचुनाव होने हैं। हाटपीपल्या चुनाव संबंधी चर्चा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय आज देवास पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री दीपक जोशी के घर पहुंचकर उनसे चर्चा की। इस दौरान सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी भी पहुंचे। करीब आधे घंटे तक चर्चा चलती रही। मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दीपक को मनाने की आवश्यकता नहीं है। दीपकजी का आदेश था तो देवास आ गया। उपचुनाव काे लेकर कहा कि हम 24 की 24 सीटें ही जीतेंगे। पिछली बार कमलनाथ सरकार ने जिस तरीके से हर वर्ग के लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी, उसे जनता नहीं भूली है। उन्होंने आर्टिकल 30 को लेकर कहा कि यह अल्पसंख्यक लोगों को संरक्षण देने के लिए था, लेकिन उसकी आड़ में देश विराेधी गतिविधियां सामने आ रही है। इस आर्टिकल की समीक्षा होना चाहिए। इधर पूर्व मंत्री श्री जोशी ने कहा कि कैलाशजी का मार्गदर्शन हमें मिलता है तो बहुत अच्छी बात है। हाटपीपल्या उपचुनाव की रणनीति को बनाने के लिए कवायद शुरू हुई है। उस कवायद में क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया था। मनोज चौधरी भी यहां आए थे।