संवाददाता संजय नामदेव
हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने ग्राम मांदला के पास रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था का जायज़ा लिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में इसी स्थान पर जलभराव के कारण ट्रैक के नीचे की मिट्टी खिसकने पर दुर्घटना हुई थी। कलेक्टर एवं एसपी ने स्थल का निरीक्षण कर जल निकासी के लिए वर्तमान में की गई व्यवस्था देखी। एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा उक्त स्थान पर माचक नदी का पानी निकलने के लिए अंडरब्रिज तथा रिटेनिंग वॉल बनाई गई है जिससे अब जलभराव की संभावना नहीं है।
0 टिप्पणियाँ