----------------------------
     संवाददाता
    अनिल धोसरिया
       हाटपीपल्या

हाटपीपल्या उप चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ब्लॉक स्तर पर प्रभारी की नियुक्त की हे। हाटपीपल्या ब्लांक प्रभारी के रूप
 में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी को  नियुक्त किया ।
श्री चौधरी ब्लॉक की  बैठक 5 सेक्टर में ली पहली हाटपीपल्या दूसरी बढ़िया मांडू तिसरी अमलाताज चोथी टप्पा सुक्लिया आखरी डिगोद में बैठक ली गई जिसमें कांग्रेस के बूथ स्तर पर आसपास के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री चौधरी ने बताया कि हाटपीपल्या उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अच्छे मतों से विजय दिलाकर मध्यप्रदेश में पुनः कमलनाथ जी की सरकार बनानी है जो गरीब वर्ग मजदूर वर्ग किसान वर्ग के लिए हमेशा कार्य करती है। प्रत्याशी कोई भी हो हमारा प्रत्याशी सिर्फ हाथ का पंजा है। बैठक को कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक पटेल शैलेंद्र राजावत राजेश तंवर भुज राम जाट हारून मंसूरी कन्हैया मिस्त्री आदि लोगों ने कांग्रेस की रीति नीति के बारे में अपने विचार रखें। बैठक में मुख्य रूप से हाटपीपल्या एवं आस पास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन राजकिशोर जायसवाल ने किया वह आभार बंसी तंवर ने माना।