अनिल उपाध्याय
खातेगांव/कन्नोद
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने खातेगांव अनु विभाग के एसडीएम संतोष तिवारी को एक पत्र लिखकर उन्हें जो जानकारी मिली है उसी आधार पर उन्होंने श्री तिवारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि खातेगांव क्षेत्र के हरंणगांव इलाका जो सीहोर जिले के इछावर की सीमा से लगा हुआ है! पहाड़ी रास्तो से आवागन करते है ,इसी रास्ते से प्रतिदिन रात्रि में 500 ,700 मजदूर उतर रहे है जो चंद्रपुरा पलासी से होते मोटरसाइकिल या अन्य साधनों से आ रहे है।। ये लोग कही संक्रमित न हो इसलिए सभी कोटवार व ग्राम पंचायतों व पटवारिओ को सतर्क रहने के लिए तथा ऐसी जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त करे ।
उधर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल के पत्र मिलने के बाद एसडीएम संतोष तिवारी ने सभी पटवारी ग्राम कोटवार को इस संबंध में सतर्क एवं चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं उन्होंने इस क्षेत्र पर तत्काल पाबंद करे कि ग्राम में बाहर से आने वाले मजदूर या अन्य व्यक्ति की जानकारी रखे व नजदीकी चिकित्सालय में जांच करवा कर होम कोरेंटाइन करवाए !
0 टिप्पणियाँ