----------------------
      संवाददाता
      सुनिल जेन
           नेमावर

इंदौर- बैतूल नेशनल हाईवे पर नेमावर के पास स्थित ग्राम दुलवा टप्पर की किशोरी को बहला फुसलकर भगा ले जाने का मामला सामने आया हे!
पिता ने एक युवक पर शंका जाहिर की हे!

थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि रविवार को 14 वर्षीय पीड़िता के पिता ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई फरियादी मिस्त्री का काम करता है उसकी दो बेटियां हैं दुलवा में बड़ी बेटी छोटा भाई और मां रहती है !शनिवार सुबह फरियादी काम पर चला गया था! भाई बकरी चराने जंगल में गया था और मां मूंग कटाई के लिए खेत पर गई थी !घर पर बड़ी बेटी अकेली थी दोपहर 12:00 बजे फरियादी घर पहुंचा तो बेटी कहीं दिखाई नहीं दी दिन भर गांव और रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन पता नहीं चला रात करीब 11:00 बजे सीहोर से एक लड़की का फोन आया और उसने 
फरियादी से कहा कि मेरे तीन भाई दो बाइक से तुम्हारी लड़की को सीहोर लेकर आए हैं !तुम यहां आकर अपनी लड़की को ले जाओ ,फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर
कार्यरत हे! 1 साल पहले मेरी लड़की वहीं रहकर पढ़ाई करती थी इसी दौरान सीहोर के एक युवक से उसकी जान पहचान हो गई थी,फरियादी पिता ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर उसकी नाबालिग लड़की को उनके कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है!