--------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
बीते 3 दिनों से खातेगांव क्षेत्र के विभिन्न गांव में टिड्रीयो के दलों का हमला लगातार हो रहा है! ट्रिड्रियो के हमलो से फसलें बचाने के लिए किसान कई जतन कर रहे हैं, खातेगांव क्षेञ के अलग -अलग गांवो मे लगभग 40 टिड्रियो का दल मोजूद हे!
रविवार को ग्राम कोलारी सहित एक दर्जन गांवो के खेतों में भी ट्रिड्री दलों का बड़े पैमाने पर हमला हुआ है, किसान अपनी फसल बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं !किसानों की चिंता है कि कहीं रात में ट्रिड्रियो उनके खेतों में अपना रेन बसेरा ना बना ले, इसी चिंता के कारण वे तालियां व बर्तन बजा रहे हैं धुआं छोड़ रहे हैं!फटाके फोड रहे हे!ग्रामो के ऊपर आसमान में किसानों को टिड्डियों का दल मंडराता दिखाई देने लगा जिसके चलते किसानों में मूंग की फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा और लोग टिड्डियों को भगाने के जतन करने लगे इसी के चलते किसानो ने शोर मचाने के अलावा फटाके फोड़े एव मेड़ो पर आग जलाकर धुँआ करते रहे उधर प्रशासन व्दारा फायर बिग्रेट के माध्यम से केमिकल का छिडकाव कर टिड्रियो को भगाने का प्रयास जारी हे
इसी के चलते नवाड़ा के किसान सतिष पिता प्रेमनारायण चौबे के खेत में हवा के साथ चिंगारी उड़ कर आई और देखते देखते उनके खेत में बने मकान और पशु बांधने के ग्वाड़े को अपने आगोश में ले लिया जिससे हजारो रु का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया वही ग्वाड़े में 6 पशु थे जिनमें से एक गाय जो जनने वाली थी उसकी जलने से मौत हो गई और एक गाय बुरी तरह जल कर घायल हो गई। सुचना मिलते ही दमकल कर्मी ड्राईवर हरिओम धनगर अपने नपं के कर्मचारी अनिल एवं महेश देवड़ा के साथ दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे एवं एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया थाना प्रभारी एनबीएस परिहार,आरक्षक भरत शर्मा,राहुल मालवीय,ओम पाटीदार,घनश्याम परमार,हर्षवर्धन राजपूत और मनीष शर्मा मौके पर उपस्थित थे जिन्होंने दमकल कर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने में महती भूमिका निभाई।
कृषक दिलीप तोमर,प्रशांत शर्मा,सतिष चौबे,संजय शर्मा,योगेश बेंदेल एवं प्रमोद शर्मा,केलाश शर्मा ने बताया टिड्डी दल नर्बदा पार कर हरदा जिले के गवला मालकुंड की ओर जाता नजर आ रहा है। जिससे किसानों में राहत महसूस की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ