----------------------------
  संवाददात/
हाटपीपल्या 
अनिल धौसरिया

लंबे समय के बाद ओर हाटपीपल्या विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के पहले सबसे चर्चित रही बरोठा फाटा से चापड़ा तक कि 21 किमी की सड़क का आखिर भूमिपूजन हो ही गया | 16 करोड़ 90 लाख रु की लागत से इस सड़क का राजलक्ष्मी देव बिल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा निर्माण किया जाएगा |
गुरुवार को बैठक में शामिल होने आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी व पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने इस सड़क का भूमिपूजन किया | इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर,सन्तोष सोनी,बलवान उदावत बापूलाल धोसरिया कृपालसिंह सेंधव, आत्माराम जाट, सत्यना जसमत सिंह सेंधव राजेन्द्र कवड़िया कपिल तंवर महेंद्र यादव योगेंद्रसिंह सेंधव आदि मौजूद थे |