----------------------
अनिल उपाध्याय
समाचार लाइव न्यूज चीफ एडिटर ,मध्यप्रदेश

कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में पूरा देश है। सरकार द्वारा लॉक डाउन घोषित कर सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों की सुरक्षा के तमाम प्रयास किए जा रहे है। लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही से लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ रही है।

लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने मामला शनिवार को कन्नौद वन परिक्षेत्र के ग्राम भिलाई में देखा गया। जहाँ अतिक्रमण की कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को ताक में रखकर कार्रवाई की। कन्नौद वनपरिक्षेत्र का पूरा अमला शनिवार सुबह भिलाई एक किसान के खेत मे अतिक्रमण हटाने पहुंचा। अमले में कन्नौद रेंज के रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक सब मिलाकर करीब 50 लोग होंगे। इन्होंने मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो की लेकिन न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा न ही मुंह पर मास्क लगाया। जब जिम्मेदार शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी ही शासन की मंशा पर पानी फेरेंगे तो आमजन से भी क्या उम्मीद की जाए जंगल मे बीडी पीते रहे अधिकारी

वन विभाग की अतिक्रमण की कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी जेडी उपाध्याय की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दी। मौके पर मौजूद होने के बाद अधीनस्थ कर्मचारियों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया। खास बात तो यह है को वन परिक्षेत्र अधिकारी ने स्वयं ही मास्क नही लगाया तो भला कर्मचारी भी क्यो मास्क लगाए। जंगल मे कर्मचारियों की इतनी भीड़ मानो बाजार लगा हो। इतनी तो किसी गांव में लोग सड़क पर नही दिखे जितना जंगल मे मौजूद थे।
कार्रवाई के दौरान रेंजर महोदय बार बार बीड़ी पीते नजर आए।(जिसके वीडियो है) अधिकारी स्वयं जंगल मे जाकर बीड़ी पियेंगे तो स्वाभाविक बात है जंगल तो जलेगा ही। लेकिन साहब को इन बातों से कोई फरक नही पड़ता है। सब नियम आमजन एवं कर्मचारियों के लिए ही तो बने है।
अधिकारी का गैर जिम्मेदाराना बयान इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी जेडी उपाध्याय से चर्चा की तो बताया कि मुझे नही पता आज कहाँ और किसके यहाँ कार्रवाई की।

कार्रवाई की बात मेरी जानकारी में है लेकिन मुंह पर मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर कार्रवाई करने के निर्देश डीएफओ साहब ने दिए है। और जंगल मे बीड़ी पीना सभी के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित है। यदि इस प्रकार की लापरवाही हुई है तो संबंधित से चर्चा करूँगा-
संतोष शुक्ला, प्रभारी एसडीओ वन कन्नौद