संवाददाता/ संजय नामदेव
खिरकिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉक डाउन के 35 दिन बाद जिले के एक युवक का सैंपल पॉजिटिव आया वहां डायबिटीज का इलाज कराने आया था डॉक्टर ने एहतियात के तौर पर उसके सैंपल लेकर एम से भोपाल भेजे गए थे रविवार शाम आई 4 मरीजों की रिपोर्ट में से वही तीन रिपोर्ट नेगेटिव रही उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इस दौरान नगर में 3 व रुनझुन में एक परिवार सहित चार परिवार के सदस्य संपर्क होना बताया जा रहा है जिनके करीब 37 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है तहसीलदार अलका इक्का नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल एस आई अविनाश पारदी पटवारी अविनाश भारद्वाज सहित ने परिवारों की जानकारी लेकर क्वॉरेंटाइन किया गया वही उनके घरों के सामने नाम पता संख्या सहित कोविड-19 का पर्चा लगाकर संगरोध के तहत लोगों को 14 दिन के लिए घरों में रहने की सलाह दी गई वही अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है वार्ड क्रमांक 2 में संक्रमित युवक का साला व उसका परिवार निवासरत है. भटपुरा निवासी कोरोना पाजिटिब के सामाजिक रिश्तेदारी संबंध होने इन दोनों परिवार के बीच भटपुरा निवासी का मिलना जुलना बताया जा रहा है परिवार में बच्चे व बड़े मिलाकर 14 सदस्य हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया इसी परिवार के बाजू के एक परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है इसी तरह ग्राम रून झून में संक्रमित युवक की भतीजी हे जो भटपूरा रहकर आई थी इनके भी परिवार मे करीब 12 सदस्य हैं जिन्हे भी क्वॉरेंटाइन किया गया है वही अन्य लोग संपर्क मे आय हे उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ