------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
कोरोना संक्रमण व लाकडाउन अवधि में खातेगांव ब्लॉक की 26 पंचायतों के 39 गांवों में 341 जरूरतमंद परिवारों को फुट पैकेट प्रदाय किए गए।
 यह सामग्री ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग व एम.पी. एग्रो लिमिटेड की मदद से वितरित किया गया। खाद्य सामग्री वितरण एस.डी.एम. संतोष तिवारी की अनुमति से सुरक्षा सावधानीपूर्वक गांवों में पहुंचाया गया। लाकडाउन अवधि में( दिनांक 8 से 10 अप्रैल2020) जरूरत मंद व्यक्ति व परिवारों को निशुल्क भोजन देने हेतु इंस्टेंट खिचड़ी एवं हलवा मिक्स 1500 पेकेट वितरित किया गया। यह खाद्यान्न एस. एच.जी.148 जरूरत परिवार 177 गरीब मजदूर वर्ग को प्रदान किये गए। टी.आर.आई.एफ.की पाटर्नर समावेश संस्था, ग्राम महिला संगठन के सहयोग से खाद्यान्न वितरण, सेनेटाइजर से हैडवाश ,गांव की शिक्षा,स्वास्थ्य दीदी व जरूरत मंदो को मास्क,कोरोना संक्रमण के लक्षण, बचाव के उपाय और सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। खातेगांव ब्लॉक में अजीविका,शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह, अभिषेक व्यास, योगेश मालवीया, शाकिर पठान, संकुल प्रेरक छमा , रमा , अंकित , बनवारी लाल, सईस्ता क्षेत्र समन्वय सुनिल, विनोद आदि का सराहनीय योगदान रहा। इसके अलावा टी.आर.आई.एफ.द्वारा खातेगांव में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव और रोक के लिए स्थानीय प्रबंधन में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, क्षेत्र टीम के लिए 450नग हैंडवाश सेनेटाइजर,2200 सर्जिकल त्रिलेयर मास्क एस .डी.एम . कार्यालय को उपलब्ध कराये गये।