अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
नगर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएेगा ऐसे सभी लोग जो निराश्रित है जिनके पास भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे सभी लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन 500 पैकेट बनाकर वितरित कराए जा रहे हैं !
यह बात नगर परिषद के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने कही आपने कहा कि अच्छी क्वालिटी के गेहूं को साफ कर
उसे पिसवा कर उसकी रोटी तैयार कराई जा रही है! स्वच्छता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए कागज के पैकेट में पांच रोटी एवं सब्जी पैक कर परिषद के कर्मचारी संबंधित व्यक्ति के निवास एवं स्थान तक पहुंच कर उन्हें भोजन दे रहे यह क्रम लगातार जारी है जो लाक डाउन तक जारी रहेगा! टीम मनीष काशीकर,संजय यादव,मुकेश यादव, सहित अनेक कर्मचारियो को शामिल किया गया हे!टीम द्वारा ईमानदारी से जरूरतमंदों तक भोजन रैकेट पहुंचाई जा रही है । टीम की अपील हे है कि सभी घर में रहे ,स्वस्थ रहें ,सुरक्षित रहें ,खुशहाल रहे ।हम पूर्ण कोशिश करेंगे कि कोई भी भूखा ना सोए ।आप सिर्फ सरकार एवं शासन प्रशासन तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताए गए दिशा निर्देशो सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया ईमानदारी से पालन करें
,
0 टिप्पणियाँ