*लॉक डाउन में मप्र नामदेव छीपा युवा परिषद की शैक्षणिक पहल को समाज बंधुओं का मिला बेहतर प्रतिसाद*
*ऑनलाईन क्विज टाईम की श्रृंखला से बच्चों में हो रहा ज्ञानार्जन व मस्तिष्क क्षमता का सतत विकास*
--------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
शैक्षणिक विकास की सतत श्रृंखला में श्री नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा लॉक डाउन में इन दिनों ऑनलाइन Sant Namdev Quiz प्रश्नोत्तरी प्रतिदिन आयोजित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन समाज के 200 से अधिक प्रतिभागी बच्चे भाग ले रहे हैं| उक्त जानकारी देते हुए युवा परिषद के प्रांतीय मीडिया संयोजक नारायण उज्जैनिया (खातेगांव) ने बताया कि शिक्षा के इस मिशन का उद्देश्य समाज के बच्चों में मस्तिष्क विकास के साथ उन्हें शासकीय सेवाओं हेतु आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी का सामर्थ्य भी प्रदान करना है।। आयोजित क्विज टाईम के तहत व्हाट्सप ग्रुप की एक लिंक के माध्यम से सर्वप्रथम प्रश्नोत्तरी ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाता है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहते हैं| पूछे जाने वाले विषयों के प्रश्नों के अध्ययन हेतु प्री टास्क दिया जाता है जिससे कि बच्चे उन विषयों का पुस्तक, गूगल यूट्यूब या परिवार जन की सहायता से अध्ययन करें और प्रश्नोत्तरी के अधिकतम आठो प्रश्नों का सही सही जवाब दे सके| व्हाट्सएप ग्रुप में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के लिए अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध रहती है|
प्रतिदिन कक्षा वार और बोर्डवार तुलना कर दूसरे दिन सुबह परिणाम घोषित किया जाता है ताकि प्रतियोगी स्वयं अपनी वस्तुस्थिति का आकलन कर सके|
अॉनलाईन प्रश्नोत्तरी होने से मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के बच्चे भी क्विज टाईम में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं| उन्होंने बताया कि युवा परिषद के प्रदेश सचिव आशीष नामदेव, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक भूपेंद्र नामदेव , संगठन मंत्री - संगीता रंजन पवार इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है वही नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया द्वारा चयनित प्रतिभागियों को फोन पर बधाई संदेश देकर उन्हें प्रोत्सहित भी किया जाता है।।
0 टिप्पणियाँ