खातेगांव के खल में जादू टोने के शंक मे, युवक की हत्या करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत मे
--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव -भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम खल में रविवार रात को कुछ लोगों ने एकमत होकर जादू टोना की बात पर एक युवक के साथ डंडों से पिटाई कर दी युवक को गंभीर हालत में 108 की मदद से इलाज के लिए इन्दौर ले जाया जा रहा था उसी दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया पुलिस ने पहले 307 बाद में 302 में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सभी की तलाश शुरू की पुलिस ने माञ 24 घंटे मे ही आरोपियो को हिरासत मे ले लिसा हे!
घायल मोहनलाल के लड़के जितेन्द कोरकू की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुची तो बताया कि मेरा पड़ोसी लखनलाल के लड़के राहुल कि करीब 3 साल पहले तथा उसकी लड़की सुनीता करीब 10 दिन पहले किसी बीमारी से मौत हो गई थी !लेकिन मेरे पड़ोसी लखनलाल एवं उसका लड़का गणेश तथा उसके रिश्तेदार हरिप्रसाद, हरिप्रसाद के लड़के आनंद गोविंद राजेश उर्फ राजू पिता मोहनलाल पर शंका करते थे! इससे इन दोनों के ऊपर जादू टोना कर दिया इसीलिए दोनों की अकाल मौत हो गयी! इसी बात पर इन सभी लोगों ने मेरा पिता मोहनलाल को जान से मारने की नियत से लाठियों से हमला कर सिर में गंभीर चोट पहुंचे जितेन की रिपोर्ट पर मौके पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास की धारा , बाद मे मोहनलाल की मौत होने पर हत्या का मामला दर्ज किया!
क्योंकि मामला जादू टोना से जुड़ा होने का था इसके लिए पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाई इसके लिए स्वयं आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा वेणी दिशावतु के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी ब्रजेश कुशवाह थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के निर्देशन में उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, विनय सिंह बघेल उपनिरीक्षक केलाश मंडलोई आरक्षक आनंद जाट,जितेन्द तोमर ,आरक्षक मनीष बाथोले, आरक्षक अरूण आर्य, आरक्षक ओमप्रकाश कर्मा आरक्षक राहुल आर्य आरक्षक राजेन्द्र आरक्षक रविंद्र तोमर सुनिल को शामिल किया गया 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस ने आरोपियो को हिरासत मे ले लिया हे,टीम के प्रोत्साबन हेतु एसपी मैडम ने नगद ईनाम की घोषना की हे!
0 टिप्पणियाँ