संजय नामदेव
खिरकिया । रमजान के महीने में कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षा एवं बचाव करने मुस्लिम सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं एवं प्रतिनिधियों की बैठक छीपाबड़ थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी राजेश सुल्या ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक एवं धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है। हमारे ज़िले में अभी तक कोई भी पॉजिटिव मरीज़ नहीं पाया गया है, परंतु थोड़ी सी भी लापरवाही खतरे को आमंत्रित कर सकती है। छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने धर्मगुरुओं से कहा कि रमज़ान के महीने में किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन न किया जाए। समाज के सभी लोग अपने घरों में ही नमाज़ अदा करें तथा इफ़्तार भी अपने घरों पर ही करें। किसी भी स्थिति में लोग एकत्रित न हो। सभी लोग लॉकडाऊन का पालन करें तथा प्रशासन का सहयोग करें धर्मगुरुओं द्वारा इन विचारों से सहमति जताते हुए आश्वस्त किया गया कि समाज द्वारा प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा तथा रमज़ान में सामूहिक आयोजन नहीं किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ