संजय नामदेव
खिरकिया। थाना छीपाबड़ के अंतर्गत करीबी ग्राम टेमलावाडी में रविवार सुबह दो पक्षो में विवाद हो गया जिनकी शिकायत थाना छीपाबड़ में दर्ज करी गई है, छीपाबड़ थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल ने बताया कि अपराध फरियादी सादिक खान पिता स्व. रफीक खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम टेमलावाड़ी की शिकायत पर राकेश उर्फ इंदौरी विश्नोई भरत विश्नोई छोटू विश्नोई दिनेश विश्नोई के ऊपर अपराध पंजीबद्व किया गया वही दूसरे पक्ष में फरियादी- इंदौरी उर्फ राकेश विश्नोई पिता पूनमचंद विश्नोई 30 साल निवासी ग्राम टेमलाबाड़ी की शिकायत पर आरोपी सादिक खान पिता रफीक खान,.इमरान पिता हनुखांन भुट्टो बी मुसलमान पति हनुखा, कमरून बी पति रफीक खान सभी निवासी ग्राम टेमलावाड़ी पर मामला पंजीबद्व किया गया।
गाँव कोटवार ने की एक पक्ष की शिकायत। दोनो पक्षो के इस मामले में गाँव कोटवार द्वारा पूर्व में भी शिकायत कराई थी रविवार फिर एक शिकायत दर्ज कराई गई ग्राम कोटवार गोविंद की शिकायत पर सादिक कमरून बी के खिलाफ पुलिस द्वारा 29 मामला दर्ज किया कोटवार ने शिकायत दर्ज कराई की मुसलमान मोहल्ले में झगड़े की आवाज सुनी तो मेरा साथी भगवामदास वहां गया तो रफीक खान के मकान के पास काफी लोग एकत्र थे सादिक खान, कमरून बी गंदी गाली देने लगे और बोले कि अब इधर मत आना अब इधर आया तो जान से खत्म कर देंगे, भगवान दास बड़ी मुश्किल से जान बचा कर आया और सरपंच को पूरी बात बताया ग्राम कोटवार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का पालन कराने में इनको बोलने पर यह विवाद हुआ।
गाँव वालों ने बताया यह है मामला। ग्राम टेलावाड़ी पूर्व सरपंच रामकिशोर विश्नोई विष्णु प्रसाद , जगदीश चन्द्र ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व लाकडाउन का पालन कराने के लिये गाँव के ही दो कोटवारों की ड्यूटी रास्ते पर लगी थी जिसमे समुदाय विसेष के करीब चार लड़के टोली बना कर गांव में घूम रहे थे, कोटवार ने उनको रोका तो वो उनको मारने के लिये उतारू हो गए थे गाली गलौच करी इस बीच गांव के लोगो ने बीच बचाव कर लाकडाउन का पालन करने की बात कही तब उन्हें भी यह लोग गाली देने लगे थे, जिसकी पूर्व में थाने में शिकायत भी हुई थी। और इन पर कार्यवाही भी हुई थी। उसी बात पर से यह लोग मन मे दुश्मनी पाले हुए थे। और गांव में ता टाँटिंग करते थे। रविवार को सुबह 10 बजे राकेश इनके मोहल्ले से निकल रहा था जिस पर इन्होंने उसको अकेला पाकर उसे रोका और बोला कि तू कोटवारों की बहुत मदद कर रहा है उसके साथ करीब 6 लोगो ने मारपीट करी तो वह जान बचा कर उसके पहचान के ड्राइवर के घर मे घुस गया ओर अपने परिवार को सूचना करी, इस दौरान समुदाय विसेष के लोग मामला बढ़ने का आभाष कर चिल्लाने लगे की अपनी टपरिया में आग लगा के इसको फसा दो। राकेश ने जब तक परिवार वालो को सूचना की तब तक उन्होंने इनको फसाने के लिये अपनी झोपडी में आग लगा दी थी। राकेश को बचाने उसके परिवार के दो तीन लोग गए और उसको वहां से लेकर आय और थाने सूचना की ।
विभिन्न धाराओं में किया मामला पंजीबद्ध। फरियादी सादिक खान पिता स्व. रफीक खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम टेमलावाड़ी की शिकायत पर आरोपी इंदौरी विश्नोई भरत विश्नोई छोटू विश्नोई दिनेश विश्नोई पर धारा क्रमांक 143 /20 धारा 294 270,270 506 435 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया। वही फरियादी इंदौरी उर्फ राकेश विश्नोई पिता पूनमचंद विश्नोई उम्र 30 साल निवासी ग्राम टेमलावाड़ी की शिकायत पर आरोपी सादिक खान पिता रफीक खान इमरान का पिता हनुखांन भुट्टो बी मुसलमान पति हनु खान कमरून बी पति रफीक खान आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 144/20 धारा 294 323 341506 269 270 34 भादवि के तहत मामला पंजीकृत किया गया तीनों आरोपियों को 151 मैं एसडीएम न्यायालय में पेश कर वाउंड ओवर किया गया।
इनका कहना है
ग्राम टेमलावाड़ी मे दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं मे अपराध कायम किया गया है
थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल छीपाबड़
0 टिप्पणियाँ