------------------------------
जितेन्द यादव
लोहारदा:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प एसएफडी( विकासार्थ विद्यार्थी आयाम) जिला देवास द्वारा एक अनोखी पहल चलाई गई l जिसमें कोरोना जैसी भयंकर महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इस भीषण गर्मी के प्रकोप से पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए दाने एवं पानी की प्रत्येक परिषद के पदाधिकारी एवं नागरिकों के घरों में व्यवस्था कर "सकोरा विथ सेल्फी" अभियान चलाया जा रहा है l यह अभियान अभाविप प्रदेश अध्यक्ष योगेश रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदेशभर में चलाया जा रहा है इस अभियान को ध्यान में रखते हुए इकाई लोहारदा के अभाविप नगर अध्यक्ष ऋषभ सत्तावन के नेतृत्व में जोरों शोरों से चलाया जा रहा है l ऋषभ द्वारा बताया गया की कोरोना जैसी भयंकर महामारी से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लॉक टाउन लगाया गया जिसका पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं परंतु इस विकट परिस्थिति में पशु पक्षियों की सुरक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है इस कारण अभाविप द्वारा यह अभियान चलाया गया है एवं इस अभियान के साथ परिषद के पदाधिकारियों द्वारा लॉक डाउन संबंधी जानकारियां बताई जा रही है l नगर के लोगों द्वारा भी इसका समर्थन किया जा रहा है l इस अभियान मैं जनसमर्थन के साथ बागली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे द्वारा भी सहयोग कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया l