-------------------------
अनिल उपाध्याय
 नेमावर /खातेगांव
आज पूरे देश मे कोरोना जैसी घातक महामारी का कोहराम मचा हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन लोगों से घरों मे रहने की अपील कर रही है। देश भक्ति जन सेवा का तमगा लगाने वाली पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी जान हथेली पर रखकर कोविड19 घातक महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए चौराहों गली मोहल्ले मैं ड्यूटी पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं। 
दरअसल रविवार सुबह एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देशन में एवं तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत के  मार्ग दर्शन मे नेमावर  थाना प्रभारी एन बी परिहार सीएमओ अनिल कुमार जोशी ने बस स्टैंड पर सब्जी किराना व्यापारी सहित अन्य लोगों को मास्क वितरण किये।और लोगों से अपील की अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। सोशल डिस्टेशन का विशेष ध्यान रखे। सुबह 8 से 12 बजे के बीच सब्जी या किराना समान लेने जाए तो मास्क पहनकर जाए।
दुकानदारो को भी कहा आप भी मास्क लगाए और दुकान पर आने वाले ग्राहको को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। सीएमओ ने दुकानदारो से यह भी कहा की यदि कोई ग्राहक मास्क या मुंह पर रूमाल लगाकर नहीं आता हैं तो उसे समान भी ना दे।