अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
कोरोना सहायता फण्ड खातेगांव में बड़ी संख्या में दानदाता अपना
योगदान दे रहे हैं हाई स्कूल के प्राचार्य मनीष यादव के मुताबिक इस फण्ड की स्थापना एस.डीएम खातेगांव श्री संतोष तिवारी के निर्देशानुसार
की गई है! जिसमें अभी तक 143478 रूपये की राशि प्राप्त हुई है! इस राशि का उपयोग सभी विभागो के कर्मचारियों के लिये सेनेटाईजर, मॉस्क और हेण्ड
ग्लज खरीदने में किया जा रहा है !जिसमें फील्ड में कार्य करने वाले सभी कर्मचारी सुरक्षित महसूस कर रहे है !खातेगांव में ऑपरेशन ढाल के माध्यम से
आम जनता को किराना. दवाई. फल, सब्जी आदि उपलब्ध करायी जा रही है!
ऑपरेशन ढाल के कार्यकर्ता भी किसी भी प्रकार से सकभित न हो उन्हें भी मास्क व सेनेटाईजर फण्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है साथ ही जो
भी स्काउटर. मण्डी कर्मचारी वन विभाग. पूर्व सैनिक आदि स्थानीय व्यवस्थाओ में सहयोग दे रहे हैं उन्हे सेनेटाईजर, मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं इसी प्रकार विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी और चैक
पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये उई डेण्ड ग्लज भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
इस फण्ड से दिनांक 04042020 को 26.890 रूपये की सामग्री कय की
गई थी इसी प्रकार दिनांक 10.042020 को 21 299 रूपये की सामग्री कय
कर के भुगतान किया गया। कोरोना सहायता फण्ड खातेगाव नामक वाट्सएप्प गुप में सभी दा-दाताओ की सूची को लगातार अपडेट किया जाता है और जो भी खर्च इये हैं उनके दिल भी उस गृप में डाले जा रहे है
इस फण्ड के माध्यम से जो भी राशि प्राप्त हो रही है वह पूर्ण पारदर्शिता से व्याय की जा रही है।
- एस.डीएम श्री संतोष तिवारी ने बताया की खातेगाव में जो भी राशि प्राप्त हो गई है उसे पूर्ण पारदर्शिता से खर्च किया
जा रहा है तथा उन्हान इस फंड में अधिक से राशि दान करने की आपील नागरिकता से की है!आपने सभी दानदान का आभार व्यायन किया है!
0 टिप्पणियाँ