एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने विधायक से की चर्चा,
---------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
कोरोना असंक्रामक महामारी के बीच देवास एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिला मुख्यालय 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के उप संभाग कन्नोद के खातेगांव -कन्नोद तहसील का एक दिवसीय 
दौरा किया !एडीएम नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी, एडिशनल एसपी डॉ नीरज चौरसिया द्वारा खातेगांव, कन्नौद का दौरा करने के पश्चात विधायक आशीष शर्मा से मुलाकात कर कोविड 19 एवं किसानों के गेहू खरीदी ,गेहू परिवहन पर चर्चा की गई,,,,,,