नर्मदा मैया को प्रदूषित होने से बचाने के लिए बजरंग सेना टीम मैदान में आई ,सीएमओ एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
------------
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाली समाज सेवा को अपना धर्म मानकर दीन दुखी बुजुर्गों की सेवा करने वाली बजरंग सेना टीम द्वारा इन दिनों नर्मदा मैया को प्रदूषित होने से बचाने के लिए मैदान संभाला है बजरंग सेना टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बीड़ा उठाया है कि हमारा शहर हमारा गांव स्वच्छ रहे खुशहाल रहे और माँ नर्मदा साफ स्वच्छ अभियान ओर रेत उत्खनन रोकने एंव नालो के गंदे पानी प्रदूषित को रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा निवेदन किया आपने नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनंदीलाल वर्मा तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, अनुविभागीय दंडाधिकारी संतोष तिवारी के कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया और निवेदन किया इस दौरान बजरंग सेना के मध्य प्रदेश प्रशासनिक महामंत्री युवा मोर्चा नर्मदा खंड पंडित कृष्ण कांत त्रिवेदी( इंदौर) श्री मान कन्हैया लाल उपाध्याय जी (देवास जिला प्रभारी) सत्यम उपाध्याय युवा मोर्चा अध्यक्ष देवास, शिवम उपाध्याय खातेगाँव तहसील अध्यक्ष, श्री राजेश शुक्ला खातेगाँव नगर प्रभारी, उमेश देवड़ा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नर्मदा सुरक्षा, अंकित नवद तहसील प्रभारी, तेजू यादव देवास जिला उपाध्यक्ष आदि बजरंग सेना के सदस्य मोजूद थे
0 टिप्पणियाँ