खातेगांव क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर तीन शव बरामद ,दो युवकों की सड़क दुर्घटना में तो एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला

तीनों मृतक युवक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा,

---------------

अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को तीन युवकों के एक साथ पीएम होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पहला युवक का शव खातेगांव नेमावर मार्ग पर दुलवा फाटे के पास कि दूसरे युवक का शव खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर स्थित बोरदा के पास एक नाले के करीब पड़ा मिला वहीं तीसरा युवक का शव खातेगांव अजनास मार्ग पर पुष्पदीप स्कूल से कुछ ही दूरी पर पड़े होने की सूचना पर पुलिस एवं 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर शव को खातेगांव अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों युवकों के शवों का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया!दो युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में होना बताया जा रहा है जबकि एक युवक की मौत का मामला अभी भी संदिग्ध है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा की मृत्यु किन कारणों से हुई खातेगांव एवं नेमावर पुलिस ने मामलों में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना रविवार देर रात को इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित दुलवा फाटे पर किसी चार पहिया वाहन की चपेट में आने से छगन पिता मनफूल जाती कोरकू उम्र 35 साल निवासी दुलवा को गंभीर हालत में खातेगांव अस्पताल लेकर पहुंचे थे! जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया!
दूसरी घटना रविवार देर रात को खातेगांव नसरुल्लागंज मार्ग पर स्थित बोरदा ग्राम में हुई जहां एक नाले के पास किसी वाहन की टक्कर से कैलाश पिता गणपत बारेला उम्र 33 वर्ष पूरी नयापुरा नसरुल्लागंज खातेगांव के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उसे मृत घोषित 
किया गया!
तीसरी घटना का शव सोमवार सुबह पुलिस ने खातेगांव अजनास मार्ग पर स्थित पुष्प दीप इंटरनेशनल स्कूल के कुछ ही दूरी पर बरामद किया मृतक की शिनाख्त दीपक पिता अजब सिंह कोरकू उम्र 27 वर्ष निवासी मिर्जापुर अजनास के रूप में हुई
मृतक की मृत्यु किन परिस्थिति में इस बात खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा पुलिस ने मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है उधर सोमवार सुबह एक साथ तीन शवो का पीएम होने की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई,