------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
जब भी मैं कन्नौद -खातेगांव के रोड पर जाता हूं तो सुनील यादव( छब्बू) मेरा स्वागत करता है !सब लोगों से मिलकर इकट्ठा कर कांग्रेस के नेताओं से स्वागत करवाता है! मैं तो हमेशा से आप लोगों से मेरा वही रिश्ता है जो एक मामा का अपने भांजे से होता है! यह बात देवास जिला प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने खातेगांव बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रभारी मंत्री के स्वागत समारोह के दौरान कही ,आपने कहा कि मेरा आप लोगों से यही रिश्ता है! मैं बहुत साधुवाद देता हूं धन्यवाद देता हूं कि जब मैं विधानसभा का चुनाव हारा था तब भी आप ने स्वागत किया! जब मैं विधायक बना तब भी आप ने स्वागत किया! जब मैं मंत्री बना तब भी आप ने स्वागत किया! यह आशीर्वाद बना रहे भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जब मैं यह पद मिला इसकी इसकी चर्बी सर पर ना चढ़े ऐसा आशीर्वाद भी आप मुझे दे दे आप सब कांग्रेस परिवारजनों के कारण ही हम सरकार में आए वचन पत्र को लेकर आए इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ वचन पत्र में किए गए वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे है!कमलनाथ जी चाहते हैं गरीबों युवाओं को रोजगार दिलाएं किस तरीके से अर्थव्यवस्था स्थापित हो ,प्रत्येक परिवार के लोगों को उसका लाभ मिल सके और मध्य प्रदेश हर प्रदेश में अव्वल रहे !इस दौरान पीसीसी सुनील यादव ने प्रभारी मंत्री पटवारी का ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि कई स्थानों पर किसानों द्वारा समर्थन मूल्य के गेहूं पंजीयन के लिए पोर्टल नहीं खुल पा रहा है ऐसी स्थिति में किसान पंजीयन नहीं करा पाएंगे वहीं खातेगांव अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी है तब प्रभारी मंत्री ने कहा कि सब हो जाएगा
कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोज चौधरी, मांधाता विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम होलानी, जिला योजना समिति के सदस्य गौतम बंटू गुर्जर, पूर्व कन्नौद जनपद अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डॉक्टर ओम पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील यादव पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कचरू पटेल, कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर, अजनास के कांग्रेस नेता सौरभ माल्या,पूर्व सरपंच मनीष पटेल सहीत विभिन्न कांग्रेसी नेता मौजूद थे !इससे पहले प्रभारी मंत्री ने सुकरास सोमगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया !प्रभारी मंत्री का अनेक स्थानों पर कांग्रेसी नेताओं ने मंच लगाकर स्वागत किया खातेगांव में आयोजित कार्यक्रम का संचालन अजय परनामी ने किया !जबकि आभार पीसी सदस्य एव नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने माना
0 टिप्पणियाँ